“GOD OF GODS” Film Release on Television & Youtube @10th May, 2020
पहली थिएटर फिल्म “GOD OF GODS” 3 मार्च 2019, महाशिवरात्रि के दिन भारत के अनेक थिएटरों में रिलीज़ हुई थी। और आप सभी ने मिलकर पिछले एक साल में इस फिल्म द्वारा केवल भारत हीं नहीं अपितु विश्व के अनेक देशों में बहुत सेवाएं की।
लेकिन फिर भी आप में से बहुत से भाई-बहने ये फिल्म नहीं देख पाए, तो आप सभी की शुभ आशाओं को पूर्ण करने के लिए इस फिल्म को 10 मई 2020 को रात्रि 8:00 से 9:30 बजे तक पीस ऑफ़ माइंड टी.वी, अवेकनिंग टी.वी और यूट्यूब पर रिलीज़ करने जा रहे है। ताकि आप सभी घर बैठे अपने परिवार और अन्य आत्माओं को ये फिल्म सहजता से दिखा सकें और बाबा का सन्देश दे सके। इसलिए इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगों को भेजें।
नोट – अभी केवल हिंदी में ये फिल्म रिलीज़ कर रहे हैं, जल्दी हीं अन्य भाषाओं में भी रिलीज़ करेंगे। Youtube और Facebook Channel का लिंक साथ में भेज रहे हैं, जहाँ से फिल्म को डायरेक्ट देख सकते है।